सुरेश राणा ने आंवला-बरेली लोकसभा क्षेत्र कार्यालयों का किया उ‌द्घाटन, कहा- इस बार पिछले चुनाव से अधिक वोटिंग कराना लक्ष्य

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 09:05 PM (IST)

बरेली: भाजपा के बरेली मंडल के क्लस्टर प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने मंगलवार को लालफाटक के समीप आंवला लोकसभा क्षेत्र के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएं। इस बार हमारा लक्ष्य पिछले चुनाव में मिले वोटों से अधिक मत दिलवाना है।

PunjabKesari

पहले विपक्ष कहता था कि भाजपा वाले झूठ बोलते हैः सांसद धर्मेंद्र कश्यप
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि पहले विपक्ष कहता था कि भाजपा वाले झूठ बोलते हैं। राम मंदिर बनवाएंगे, लेकिन लेकिन तारीख नहीं बताएंगे पर आज लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं। कहा कि लालफाटक और आंवला के शिवपुरी में ओवरब्रिज बनाकर आंवला व मीरगंज के लोगों के लिए दिल्ली आने-जाने का सफर आसान किया गया है। वहीं, मंडल के क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने बरेली लोकसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन नेहरू पार्क कॉलोनी प्रेम नगर में किया। यहां उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में जुट जाएं। सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप, लोकसभा संयोजक राणा प्रताप सिंह, आंवला जिला प्रभारी दोदराम कुशवाहा, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।

PunjabKesari

सांसद संतोष गंगवार समेत कई नेता रहे मौजूद
सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी को निभाएं। मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. डीसी वर्मा, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, राकेश गुप्ता, गुलशन आनंद, प्रशांत पटेल, पूरन लाल लोधी, बंटी ठाकुर, अंकित महेश्वरी, विष्णु शर्मा, सोमपाल शर्मा, चंचल गंगवार, रेखा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static