''उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे ''पार्ट टाइम'' समझते हैं'', CM योगी के बयान पर अखिलेश का तीखा तंज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:33 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे ‘पार्ट टाइम' समझते हैं। सपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर तंज किया, जो उन्होंने एक न्यूज एजेंसी के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान व्यक्त किया।
'उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं': अखिलेश
मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा कि दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम (अंश कालिक) समझते हैं, क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र' होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।
'राजनीति मेरे लिए ‘फुल टाइम जॉब' नहीं है': CM योगी
बता दें कि साक्षात्कार में एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि राजनीति मेरे लिए ‘फुल टाइम जॉब' नहीं है। फिलहाल, हम यहां काम कर रहे हैं। मगर असल में मैं एक योगी हूं। जब तक हम यहां हैं, हम काम कर रहे हैं। इसकी भी एक समय सीमा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिक भूमिका उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा करना है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें सौंपा है।