महाकुंभ पर जिन्होंने सवाल उठाए, उमड़े जनसैलाब ने उनके मुंह पर मारा तमाचा: केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 03:52 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में महाकुंभ को लेकर उठाए गए सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने महाकुंभ पर सवाल उठाए थे, उनके मुंह पर वहां उमड़े लाखों भक्तों का जनसैलाब एक तरह से करारा तमाचा साबित हुआ है। 

अखिलेश पर साधा निशाना 
महाकुंभ से हुई आय को भगदड़ में मृत हुए परिवारों को देने की सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मांग पर केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया कि अखिलेश यादव हमारे सलाहकार नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अपने काम को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कर रही है, और किसी की सलाह की आवश्यकता नहीं है।

'सपा दंगाइयों, माफियाओं, गुंडों की पार्टी'
जब उनसे पूछा गया कि समाजवादी पार्टी के सांसदों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, तो केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी दंगाइयों, माफियाओं और गुंडों की पार्टी बन चुकी है। उनका कहना था कि अगर इन लोगों को पार्टी से निकाल दिया जाए, तो समाजवादी पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static