जिन्होंने मोदी को वाराणसी में जिताया, उन पर गुजरात में हमलाः मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:06 AM (IST)

लखनऊः गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। जहां एक तरफ इस मामले को लेकर भाजपा कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगा रही है तो वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है। 

उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों ने वाराणसी में मोदी को जिताया, उनके लिए वोट डाले, अब उन्‍हीं लोगों को गुजरात में निशाना बनाया जा रहा है। गुजरात में बीजेपी सरकार को उत्‍तर भारतीय लोगों पर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए।

गौरतलब है कि बच्ची से रेप के बाद गुजरात में उत्तर भारतीयों को खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। इस हिंसा के चलते हजारों की संख्या में उत्तर भारतीय गुजरात छोड़कर अपने-अपने घर की ओर लौट रहे हैं। बता दें कि इस मामले में एक आरोपी बिहारी था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static