फिरोजाबाद जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, प्रवेश द्वार पर बढ़ाई गई सुरक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 07:25 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिला न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी और कड़ी चेकिंग के बाद वादकारियों को प्रवेश दिया गया। जिससे कोर्ट में अफरा-तफरी का महौल हो गया।      

पुलिस अधीक्षक (सिटी) मुकेश कुमार मिश्र यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला न्यायालय में रूटीन चेकिंग के दौरान एक पत्र मिला था। जिसमें न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी का जिक्र था। इस पत्र को गम्भीरता से लेते हुए बुधवार को न्यायालय के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। अदालत में आने वाले वादकारियों को सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया।        उन्होंने बताया कि धमकी को गम्भीरता से लेते हुये अदालत की सुरक्षा बढ़ा दी और चेकिंग जांच तक जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static