Breaking News: NCR के दो मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, दोनों मॉल को कराया गया खाली

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 02:11 PM (IST)

नोएडा: NCR के दो मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नोएडा के DLF मॉल और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को धमकी भरी ईमेल भेजी गई है। दोनों मॉल को खाली करवा दिया गया है और पुलिस बल मौके पर तैनात है।

PunjabKesari

एंबियंस मॉल प्रबंधन के पास जो मेल आया है, उसमें लिखा गया है कि मैंने बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए हैं। बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा। आपकी मौत होनी है। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं।

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मैनेजमेंट की ओर से पूरे मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस के साथ ही बम स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर धमकी भरा मेल किसने भेजा है। इस पूरी घटना के पीछे आखिर कौन है?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static