मंडप में उठा तूफान: दुल्हन ने कहा, ''दीदी के देवर से ही करूंगी शादी'', प्रेमी ने भर दी मांग, बारात लौटी खाली हाथ
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:28 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास बाराबंकी जिले के उत्तर टोला मोहल्ले में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब दुल्हन ने अपने होने वाले पति को छोड़कर दीदी के देवर से शादी की जिद ठान ली। मामला इतना उलझ गया कि दूल्हा बारात लेकर बिना दुल्हन के लौट गया और मोहल्ले में यह शादी चर्चा का विषय बन गई।
क्या था पूरा मामला?
दुल्हन मोहिनी की शादी बाराबंकी के हैदरगढ़ कोठी निवासी विकास सोनी से तय हुई थी। दोनों की सगाई एक महीने पहले ही हो चुकी थी। 24 सितंबर को विकास बारात लेकर धूमधाम से पहुंचा, स्वागत भी हुआ। लेकिन द्वारचार से पहले ही माहौल बदल गया।
शादी में आया बड़ा मोड़
बारात जैसे ही मंडप तक पहुंची, तभी दुल्हन मोहिनी ने अचानक ऐलान कर दिया कि वह अपनी दीदी के देवर शिवांश से ही शादी करना चाहती है। मोहिनी सीधे रोते हुए शिवांश के पास पहुंची और शादी की इच्छा जताई। इसके बाद शिवांश ने सभी के सामने सिंदूर निकालकर उसकी मांग भर दी। यह सब होते ही हड़कंप मच गया और दूल्हा विकास बारात लेकर वापस लौट गया।
तीन साल पुराना प्रेम प्रसंग
परिजनों के मुताबिक मोहिनी और शिवांश के बीच तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन पिता की जिद और पारिवारिक दबाव के चलते मोहिनी की शादी विकास से तय कर दी गई थी। जब शादी का दिन आया, तो मोहिनी अपने सच्चे प्यार के आगे मजबूर हो गई।
क्या था दहेज विवाद?
बारातियों का आरोप है कि लड़की पक्ष दहेज नहीं दे पाया, इसलिए विवाद हुआ। मोहिनी की बहन कोमल का कहना है कि पैसे की व्यवस्था ना होने पर बारात लौटने लगी, तब मोहिनी ने शिवांश से शादी की बात कही।
दूल्हे के पिता ने लगाया धोखे का आरोप
दूल्हे विकास के पिता शिवकुमार सोनी ने कहा कि यह पूरी तरह से साजिश थी। लड़की पक्ष को पहले से सब कुछ पता था। शादी के नाम पर पैसे की मांग भी की गई।
पुलिस का बयान
पुलिस पूछताछ में शिवांश ने भी मोहिनी से प्रेम संबंध की बात स्वीकार की। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है और दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता करा दिया गया है।