''बिगाड़ दो शहर का माहौल...भले ही पुलिस वालों की हत्या क्यों न करनी पड़े...'' उपद्रवी बोले मौलाना ने कहा

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:37 AM (IST)

बरेली हिंसा: बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शनिवार को मौलाना तौकीर रजा खां समेत 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ अलग-अलग थानों में दस मुकदमे दर्ज किए हैं। मौलाना को बलवा कराने का आरोपी बनाया गया है। इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने न सिर्फ पुलिस पर हमला किया बल्कि उनकी हत्या का प्रयास किया। उनका कहना था कि मौलाना ने कहा है कि आज शहर का माहौल बिगाड़ना है। भले ही इसके लिए पुलिस वालों की हत्या क्यों न करनी पड़े।

मौलाना समेत 8 को भेजा जेल 
बरेली में हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, कैंट और किला समेत शहर के विभिन्न थानों में हिंसा भड़काने, तोड़फोड़, दंगा, पथराव और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मौलाना तौकीर समेत 180 नामजद और 2,500 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दस मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार रात से शनिवार तक 39 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। मौलाना तौकीर समेत आठ दंगाइयों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। 

22 पुलिसकर्मियों को किया घायल
पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों की भीड़ नारेबाजी करते हुए कह रही थी कि आज मुसलमानों की ताकत दिखानी है। किसी तरह से पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर उपद्रवियों को खदेड़ा तो उन्होंने पुलिस से ही लूट शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया मगर वह दीवार को गिराने का प्रयास करते हुए फरार हो गए। इस उपद्रव में 22 से अधिक पुलिसकर्मियों को चोट लगी। उपद्रवियों का कहना था कि मौलाना ने कहा है कि आज शहर का माहौल बिगाड़ना है। भले ही इसके लिए पुलिस वालों की हत्या क्यों न करनी पड़े।

मामले की जांच के लिए SIT का गठन 
इस हिंसा की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीआईजी अजय सहानी ने एसआईटी का गठन किया है । एसपी सिटी के नेतृत्व में 10 लोग करेंगे जांच करेंगे। घटना के लिए भीड़ को बुलाने वालो की भी जांच की जाएगी इसके लिए तौकीर रजा को रिमांड पर लेकर एसआईटी पूछताछ करेगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static