दिल्ली से यूपी लाैट रहे दिहाड़ी मजदूर के परिवार के 3 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 04:35 PM (IST)

अलीगढ़ः दिल्ली से उत्तर प्रदेश लौट रहे दिहाड़ी मजदूर के परिवार के तीन सदस्यों की शहर के बाहरी इलाके में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के नरेला से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के लिये सोमवार को रंजीत सिंह (44), उसकी पत्नी रामावती (40), उसके रिश्तेदार दिनेश (37) और उसकी पत्नी संतकुमारी (32) पैदल निकले थे।

उन्होंने बताया कि ये लोग अपने गांव की पांच सौ किलोमीटर की यात्रा में से करीब 130 किलोमीटर की यात्रा तीन दिन में पैदल कर बृहस्पतिवार की रात मद्रेक इलाके के परदियावाली गांव पहुंचे थे। तभी गेंहू से लदे एक ट्रैक्टर का चालक इन लोगों को अपने साथ ले जाने को राजी हो गया।

पुलिस के अनुसार रात दो बजे पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी जिससे रंजीत सिंह और दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि संतकुमारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static