लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर : ट्रक-बाइक की आपस में टक्कर से तीन दोस्तों की मौके पर मौत, ड्राइवर हुआ फरार

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 02:31 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसे के चलते तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार तीनों दोस्तों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके जलते तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार है। 

काफी दूर तक घिसटती रही बाइक 
राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी। ट्रक ड्राइवर लापरवाही में टक्कर मारी। हादसे के दौरान बाइक ट्रक में फंस कर तीनों दोस्तों समेत काफी दूर तक घिसटती चली गई। गंभीर रूप से घायल तीनों दोस्तों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें  मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। बता दें कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत वहां से भाग निकला। 

घटना से परिजनों में कोहराम 
हादसे की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक माल के कटौना निवासी सानू (30) बृहस्पतिवार को गांव के ही राजू (35) और धर्मेंद्र (22) के साथ दिलावर नगर गढ़िया खेड़ा बरात में गए थे। वापस लौटते समय नवी पना रोड पेट्रोल टंकी के सामने ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें सभी की मौत हो गई। 

प्रदेश के दो और जिलों में हुए दर्दनाक हादसे 
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे हो गए। चित्रकूट में तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं  पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के करीब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static