तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 11:20 AM (IST)

Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन 1 दिसंबर की शाम कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव राजनगर निवासी वीरपाल पुत्र हरी सिंह (40) अपने पुत्र अंशु (13) और भांजे अमन (19) के साथ एक बाइक पर सवार होकर महमूदपुर बरसै शादी से पहले हो रहे प्रतिभोज में भाग लेने जा रहे थे। जैसे ही तीनों नगला भुस के निकट पहुंचे,  तभी आगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
-UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में होगी बारिश; अब बढ़ेगी ठंड, IMD का अलर्ट जारी
-Amethi News: अमेठी में DJ बजने से मौलाना नाराज, निकाह पढ़ने से किया इंकार


क्या कहती है पुलिस?
इस हादसे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आगरा रोड स्थित नगला भुस के निकट एक कार ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static