एक साथ उठीं 3 अर्थियां! बिजली के खंभे से बाड़ में उतरा करंट, चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत 1 दोस्त की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गईं जिंदगियां

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:03 PM (IST)

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। खेत में काम करने के दौरान बाड़ के लिए लगे कंटीले तार में हाई टेंशन वायर से करंट उतर आया और दो सगे भाइयों समेत तीन की लोगों की जान चली गई। 

घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया तिवारीपुर गांव की है। नलकूप के पास लगे ट्रांसफार्मर के हाई टेंशन वायर में करंट उतर आया। इससे खेत में बाड़ के लिए लगे कटीले तार में भी करंट फैल गया। जिसके चलते खेत में काम कर रहा 16 साल का शिवम तिवारी करंट की चपेट में आ गया। उसको बचाने के लिए उसका सगा भाई सतनारायण उम्र 19 साल और उसका दोस्त रवि पांडे उम्र 22 साल, निवासी नयापुर तार की चपेट में आ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि शवों का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया तिवारीपुर गांव में अपने खेतों के फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए खेत मालिक ने खेत के चारों तरफ कंटीले तार लगा रखे थे। जिसमें करंट उतरने से तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static