होली के दिन तेज रफ्तार का कहर : सुलतानपुर में सड़क हादसे में तीन की मौत, 10 घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 04:23 PM (IST)

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चार सड़क हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि होली के दिन मोटरसाइकिल हादसों में मरने वालों की पहचान हिमांशु (24), सुरेश कुमार रैदास (40) एवं मुलायम यादव (32) के तौर पर की गयी है। 

अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static