Prayagraj News: टमटम के जरिए की 700 किलोमीटर की यात्रा, बाइक में ट्रॉली जोड़कर महाकुंभ पहुंचा पूरा परिवार
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 10:33 AM (IST)
Prayagraj News: महाकुंभ 2025 के मेले में दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। लोग विभिन्न साधनों से मेले तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे वह ट्रेन, बस, टेंपो हो या फिर हवाई जहाज। कुछ श्रद्धालु तो जुगाड़ करके लंबी दूरी तय कर रहे हैं। ऐसा ही एक परिवार शनिवार को दिखाई दिया, जो वृंदावन से आया था।
700 किलोमीटर का सफर, टमटम पर 10 लोग सवार
वृंदावन से आए कन्हैया और उनका परिवार 700 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के लिए एक विशेष जुगाड़ गाड़ी पर सवार हुए थे। उन्होंने अपनी बाइक में ट्राली जोड़कर उसे टमटम का रूप दे दिया था, और इस पर कुल 10 लोग सवार हुए थे। सभी का लक्ष्य संगम पर स्नान करना था। कन्हैया ने बताया कि महाकुंभ की आभा को देखने की तीव्र लालसा उनके मन में थी, जो उन्हें इस यात्रा पर ले आई। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई और अब वे पूरी तरह से खुश हैं, क्योंकि वे संगम में डुबकी भी लगा चुके हैं। उनके परिवार का मानना है कि इस व्यवस्था के बिना वे सब एक साथ नहीं आ पाते।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। इस बार मेला क्षेत्र में 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 12 हजार लोग अब तक राशन ले चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। लगभग 35 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल किए जा चुके हैं और 3,500 नए गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। मेला क्षेत्र में प्रतिदिन 5,000 गैस सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम लगातार जारी है।
सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आटा 5 रुपS और चावल 6 रुपS प्रति किलो की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर श्रद्धालुओं के लिए उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं मिल रही हैं। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में स्थित अखाड़ों, कल्पवासियों और अन्य संस्थाओं के लिए गैस सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई है। विभिन्न एजेंसियां मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा रही हैं। इस प्रकार, महाकुंभ के मेले में श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे उनका अनुभव और भी बेहतर हो रहा है।