बुलंदशहर में ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर, 3 महिलाओं की मौत: मरने वालों में देवरानी, जेठानी और बहू, 5 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 12:10 AM (IST)

Bulandshahr News: जनपद बुलन्दशहर में गुरूवार को रात्रि डीसीएम ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है।
PunjabKesari
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद के गांव मचकोली स्थित मंदिर में माता रानी की चाओ चढ़ाने के बाद एक ही परिवार के आठ सदस्य ऑटो रिक्शा द्वारा अपने घर के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच रात्रि 8:00 जब श्रद्धालुओं से भरा ऑटो जब कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कुंडवल बनारस के पास पहुंचा उसी समय सामने से आ रहे डीसीएम ट्रक ने अपना संतुलन खोते हुए ओटो में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल भर्ती कर दिया है। मरने वालों में देवरानीस जेठानी और बहू शामिल है। वहीं मृतक महिलाओं के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। लोगों को समझा-बुझकर जो ग्रामीणों की मांग थी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खुलवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static