अचानक गिरी निर्माणाधीन मकान की पक्की दीवार, मलबे में दबकर 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 10:49 AM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के कीरत सागर इलाके में रविवार करीब 8 बजे रात में एक निर्माणाधीन मकान की पक्की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत हो गई।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप कुमार दुबे ने बताया कि रविवार करीब 8 बजे कीरत सागर इलाके में भीम चौरसिया के निर्माणाधीन मकान की पक्की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरों की उम्र 30 से 35 साल के बीच होगी, अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है और शवों को सरकारी अस्पताल में रखा गया है। एसएचओ ने बताया कि मकान का निर्माण कार्य शाम में बंद होने के बाद मजदूर दीवार के बगल में बैठ गए, तभी अचानक दीवार गिर गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static