Bagh Ka Video: भूखे बाघ ने अजगर को बना लिया निवाला, सांप को पचा नहीं पाया और उल्टियां...
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:00 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में बाघ अजगर सांप को खाते हुए दिखाई दिया। भूखे बाघ ने जैसे-तैसे अजगर को खा तो लिया, लेकिन उसे पचा नहीं पाया और बेचैन हो गया। बाघ की हालत बिगड़ने लगी और वह उल्टियां करने लगा। यह सब घटना PTR के पर्यटन क्षेत्र की पक्की पटरी पर का है जो निगरानी के लिए लगाए कैमरे मे कैद हो गया।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में बाघ अजगर सांप को खाते हुए दिखाई दिया। भूखे बाघ ने जैसे-तैसे अजगर को खा तो लिया, लेकिन उसे पचा नहीं पाया और बेचैन हो गया। बाघ की हालत बिगड़ने लगी और वह उल्टियां करने लगा।#Pilibhit pic.twitter.com/8Ys2mDLPcH
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) April 18, 2025