स्कूल में नमाज पढ़ते प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 08:37 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के रसूला गांव के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां फरीदपुर निवासी प्रधानाध्यापक को कक्षा के अंदर नमाज पढ़ते हुए देखा गया। पंजाब केसरी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

स्थानीय लोगों और छात्रों के अभिभावकों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक अक्सर कक्षा का दरवाजा बंद कर स्कूल में नमाज पढ़ते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पुलिस प्रशासन से इस मामले की शिकायत की गई।

ग्राम प्रधान सतपाल मौर्य ने इस वीडियो को पुराना बताया और कहा कि प्रधानाध्यापक पिछले 10 सालों से इस स्कूल में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था, तब प्रधानाध्यापक ने माफी मांगकर भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया था। इस संबंध में एसडीएम नहने राम ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक किसी ग्रामीण ने इस विषय पर कोई औपचारिक शिकायत नहीं की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static