बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए UP समेत 4 राज्यों में फ्री आयुष्यम दवा पिलाएगा RSS, जानें डेट और टाइम

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 06:05 PM (IST)

मथुरा: देश की मदद को हरदम आगे रहने व शपथ खाने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कोरोना से बच्चों में बचाव को लेकर नए अभियान की शुरूआत में जुट गया है। संघ कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में 14 जून को नि:शुल्क आयुष्यम दवा पिलाएगा।

इस बाबत आरएसएस के संपर्क प्रमुख कैलाश ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधि सुवर्णप्राशन कोविड-19 की तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों में रोकने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि कश्यप संहिता के अनुसार सुवर्णपाशन को एक निश्चित मात्रा में निश्चित दिन पर बच्चों को देने से यह बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में सहायक होती है। यह औषधि बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने एवं कुशाग्रबुद्धि का बनाने में मदद करती है,क्योंकि जब बच्चा शारीरिक रूप से स्वस्थ होगा तो उसकी बुद्धि कुशाग्र होना अवश्यमभावी है ।       

उन्होंने कहा कि इस दवा के बारे में लिखा गया है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ विचार होते हैं। वैसे यह दवा विभिन्न प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया से बचाने में सक्षम है क्योंकि यह इम्यूनिटी बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि सुवर्णपाशन एक माह के बच्चे से लेकर 16 साल के किशोर को दिया जा सकता है। यह दवा पुष्य नक्षत्र में ही दी जा सकती हैै। उनका कहना था कि सोमवार को पुष्य नक्षत्र पौने नौ बजे से तीन बजे तक है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static