खून का बदला खून : पिता की मौत का खूनी इंतकाम, हत्यारोपी को बेटे ने फरसे से काट डाला, 15 साल से बदले की आग में जल रहा था परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:39 PM (IST)

हरदोई : खून का बदला लेने के लिए महिलाओं समेत लोगों के एक समूह ने दिनदहाड़े एक युवक को लाठी डंडे से पीटा फिर पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटे ने एक अधेड़ शख्स की दिनदहाड़े फरसे से काटकर सरेआम हत्या कर दी है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मृतक व्यक्ति की पहचान सरपंच महावत (48) के रूप में हुई है। जिस पर तीन दर्जन से अधिक लोगों ने सोमवार को हमला कर दिया। दिनदहाड़े हत्या की यह घटना बेनीगंज कोतवाली इलाके के भैंनगांव में हुई। सरपंच 2009 में हुई रामपाल नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोपी था और वह जेल से रिहा हुआ था। 

जेल से छूटने के बाद वह फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश कर रही है। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद व 25-30 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को घेरकर मारा जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की गई है और इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static