आज आगरा समेत इन तीन जिलों के दौरे पर CM योगी, ये है कार्यक्रम

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 11:35 AM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार में इन दिनों कुछ कमी दर्ज की जा रही है। ऐसे में नियंत्रण को लेकर सख्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम एक्शन मोड पर है। इसी क्रम में सीएम आज आगरा, मथुरा और अलीगढ़ का दौरा करेंगे। सीएम कोरोना से प्रभावित इलाकों, मरीजों और उनके लिए किए गए इंतजामों का जायजा लेंगे।

बता दें कि इसके साथ ही सीएम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगातार प्रोफेसरों की मौत होने के चलते मेडीकल कॉलेज के सभागार में ही अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व एएमयू वीसी व मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ बैठक करेंगे।

इस बाबत अलीगढ़ के सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सीएम योगी करीब तीन घंटे तक अलीगढ़ में रुकेंगे। यहां कलक्ट्रेट में कमांड एंड कंट्रोलिंग सेटंर का निरीक्षण करने के बाद जेएन मेडीकल कॉलेज, एएमयू सभागार में बैठक करने के बाद मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ का 3 जिलों का दौरा कार्यक्रम
सुबह 9:15 बजे लखनऊ से आगरा 
सुबह 10:20 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा 
सुबह 10:50 बजे एएमयू हेलीपैड अलीगढ़
सुबह 11 बजे अलीगढ़ में कोविड कमांड सेंटर का करेंगे निरीक्षण
सुबह 11:20 बजे एएमयू सभागार में अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
मंडलायुक्त, आईजी, डीआईजी और कप्तान सीएमओ और संयुक्त निदेशक रहेंगे मौजूद
अलीगढ़ मंडल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी और कप्तान भी रहेंगे मौजूद
दोपहर 1:45 बजे अलीगढ़ से रवाना होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
दोपहर 2:15 बजे वेटरनरी विश्वविद्यालय मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी
दोपहर 2:55 बजे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का करेंगे निरीक्षण
दोपहर 4:15 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
शाम 5 बजे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर आगरा का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी
शाम 5:15 बजे आगरा के जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ करेंगे बैठक
आगरा मंडल के अधिकारी भी बैठक में होंगे शामिल
शाम 7 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भी जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
रात 8:25 बजे वापस लखनऊ पहुंचेंगे सीएम योगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static