योगी-गडकरी ने किया सहारनपुर-दिल्ली हाईवे का शिलान्यास, कहा- इससे होगा क्षेत्र का विकास

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 03:26 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सहारनपुर-दिल्ली फोरलेन मार्ग का शिलान्यास किया।

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के लिए दिशा दी है। सरकार ने बिना भेदभाव बिजली देेने का काम किया है, जिसका परिणाम हमें दिखाई दे रहा है। हमने विकास को कई गुणा आगे बढ़ाने का काम किया है। आज उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यूपी में सड़कों का जाल बिछ रहा है।गन्ना किसानों का बकाया सीधे खाते में पहुंचाया गया है। इस हाईवे के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा। 

PunjabKesariगौरतलब है कि बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने फोर-लेन सड़क निर्माण के लिए हाल ही में नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की थी। उस समय गडकरी ने बताया था कि सड़क का निर्माण 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद सहारनपुर से दिल्ली यात्रा वाया शामली सड़क मार्ग से 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static