अनूप चंद्र के कार्यकाल का आखिरी दिन आज, मुख्य सचिव के लिए इन नामों पर हो रही चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 11:49 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के विस्तारित कार्यकाल का शनिवार को अंतिम दिन है। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय फरवरी में सेवानिवृत्ति हुए थे, जिसके बाद उन्हें छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक उनके स्थान पर नया मुख्य सचिव कौन होगा, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। नए मुख्य सचिव का नाम शनिवार को भी तय नहीं हो सका तो कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) आरके तिवारी को मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा जा सकता है।

साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्र और संजय अग्रवाल के अलावा 1986 बैच के आईएएस अधिकारी व नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन आलोक टंडन का नाम भी मुख्य सचिव के लिए चर्चा पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static