आज अलीगढ़ दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ, PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 11:03 AM (IST)

अलीगढ़/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 14 सितंबर को अलीगढ़ जिला मुख्‍यालय से 30 किलोमीटर दूर लोधा में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्‍य विश्‍वविद्यालय और रक्षा गलियारा (डिDefense Corridor)की आधारशिला रखेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की गई। मंगलवार को लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को अलीगढ़ (Aligarh) जिले का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलीगढ़ के प्रस्‍तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत वहां कार्यक्रम स्‍थल का निरीक्षण करने के उपरांत व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा करेंगे। 

योगी आदित्‍यनाथ ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर अलीगढ़ में नया राज्‍य विश्‍वविद्यालय स्‍थापित करने का लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था। जानकारों का कहना है कि अलीगढ़ विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना में राजा महेंद्र सिंह ने अपनी जमीन दान की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static