Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 06:04 PM (IST)
लखनऊ, Tourism Development: भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की नगरी मथुरा (Mathura) में जल्द ही पर्यटन विकास (Tourism Development) से जुडी 18 परियोजनाओं (projects) का लोकार्पण (Inauguration) किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (Tourism and Culture Minister) जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने बुधवार को बताया कि गोवर्धन में बड़ी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) एवं पीए साउण्ड सिस्टम (PA sound system) एवं टेवलिंग कार्य किये जाने का कार्य 207.50 लाख रूपये की लागत से पूरा कराया गया है। इसी प्रकार गिरिराज जी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर पेयजल आदि के लिए 734.15 लाख रूपये, गोवर्धन स्थित भरना खुर्द सूर्यकुण्ड के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य 494.24 लाख रूपये व्यय करके पूरा करा लिया गया है।
गोवर्धन में गांठौली स्थित गुलाल कुण्ड के सौन्दर्यीकरण के कार्य में 82.63 लाख रूपए व्यय
उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर तीन पर गोविन्द नगर थाने तक जाने वाली सड़क का सौन्दर्यीकरण का कार्य 342.40 लाख रूपए, वृन्दावन छठकरा मार्ग पर एनएच-2 से रूक्मणी विहार तक ग्रीन बेल्ट के उद्यानीकरण का कार्य 154.95 लाख रूपये, गोवर्धन क्षेत्र में राधाकुण्ड स्थित राही पर्यटक आवास गृह का जीर्णोद्धार 348.67 लाख रूपये, बरसाना स्थित राधारानी मंदिर का विद्युतीकरण का कार्य 631.62 लाख रूपये तथा गोवर्धन में गांठौली स्थित गुलाल कुण्ड के सौन्दर्यीकरण का कार्य 82.63 लाख रूपये व्यय करके पूरा कराया गया है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि मथुरा में वृन्दावन परिक्रमा मार्ग का इण्टरलॉकिंग एवं टाइल्स का कार्य 79.66 लाख रूपये, महावन के चौरासी खम्भा के पहुंच मार्ग आदि का कार्य 125.07 लाख रूपये, गोकुल स्थित होली चबूतरा के सामने के विभिन्न कार्य 130.12 लाख रूपये, उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद कार्यालय के विभिन्न कार्य 860.28 लाख रूपये, चिन्ताहरण घाट पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं का कार्य 100.56 लाख रूपये, नन्दगांव में ललिता कुण्ड का विकास कार्य 191.80 लाख रूपये, कुम्भ क्षेत्र में केसी घाट से कुम्भ द्वार तक फेन्सिंग का कार्य 110.18 लाख रूपये की धनराशि से पूरा कराया गया है।
नारद कुण्ड का सौन्दर्यीकरण का कार्य 368.63 लाख रूपए की लागत से पूरा
जयवीर सिंह ने बताया कि इसी प्रकार मथुरा के तहसील मॉट के ग्राम परसुआ स्थित कुण्ड का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य 200.33 लाख रूपये तथा मथुरा के तहसील मांट के ग्राम डडीसरा स्थित नारद कुण्ड का सौन्दर्यीकरण का कार्य 368.63 लाख रूपये की लागत से पूरा कराया गया है।