ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंदा; बैक करते समय चपेट में आया, 2 बार सीने पर चढ़ा ट्रॉली का पहिया, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:02 PM (IST)

आगरा: यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने साइकिल सवार कारपेंटर को रौंद दिया। साइकिल सवार के सीने पर दो बार ट्राली का पहिया चढ़ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर उसे उठाने के लिए ट्रैक्टर से नीचे आया, लेकिन, साइकिल सवार नहीं उठा। क्योंकि उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद वो उसे वहीं छोड़कर भाग गया।
जानिए पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 10 सितंबर की न्यू आगरा थाना क्षेत्र की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लोहामंडी कारवान निवासी पन्नू लाल कारपेंटर थे। वह साइकिल से दयालबाग लालगढ़ी काम पर आए थे। यहां पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे जा रही थी। ट्रॉली में मिट्टी भरी हुई थी। पन्नू लाल साइकिल से उसके पीछे-पीछे चल रहे थे। इसी दौरान गली में मोड पर चालक ने बिना देखे ही ट्रैक्टर-ट्राली को बैक कर दिया। ट्राली की टक्कर लगने से पीछे चल रहे साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गए और साइकिल समेत गिर गए। ट्राली उसके सीने पर चढ़ गई। चीखें सुनकर ड्राइवर ने ट्रैक्टर आगे किया तो एक बार फिर उसके सीने पर ट्राली का पहिया चढ़ गया।
बीच सड़क पर छोड़कर भागा आरोपी
साइकिल सवार की चीखें सुनकर ड्राइवर पीछे उसे देखने आया। उसने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वो उठा नहीं। इसके बाद ड्राइवर कारपेंटर को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। आसापस के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पन्नू लाल की पत्नी ऐलम देवी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है।