दर्दनाक हादसा: ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत, बिहार के रहने वाले थे सभी मासूम

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 11:33 PM (IST)

अमरोहा: गरीब मजदूर दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अपने गांव को छोड़कर दूर शहर जाता है, ताकि उसकी जिंदगी बेहतर हो सके.... लेकिन कभी-कभी किसमत इतनी रूठी हुई रहती है कि कमाने के लिए गए मजदूर की जिंदगी बेरंग हो जाती है... वैसे तो ज्यादातर प्रवासी मजदूरों की जिंदगी ही ऐसी होती है... लेकिन उनमें भी कुछ ऐसे होते हैं जो बेहद बदनसीब होते हैं... ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूपी के अमरोहा में जहां गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नौनेर में ईट भट्टा पर मजदूरी करने आए प्रवासी मजदूर के 4 मासूम बच्चों की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई...ये वहीं मौत का गड्ढ़ा है... जहां चार की मौत हो गई....घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया... आनन फानन में डीएम-एसपी से लेकर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे वाली जगह का मुआयना किया है... और चारों शवों के कब्जे में लेकर जांच के आदेश दिया.... 

बता दें कि अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नौनेर में 6 महीने पहले बिहार के जमुई के रहने वाले प्रवासी मजदूर ईट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए आए थे... जहां पर आज सुबह अचानक खेलते- खेलते मजदूरों के 4 मासूम बच्चे ईट भट्टा में भरे पानी के गड्ढे में डूब गए... जिसके चलते चारों की मौके पर ही दर्रनाक मौत हो गई... उसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया... वहीं इस दौरान परिजनों ने ईट भट्टा मालिक पर कई गंभीर आरोप लगाए... मृतक के परिजनों का आरोप है कि ईट भट्टा मालिक की लापरवाही के चलते ईट छापने की जगह पर बारिश का पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया था... जिसमें डूबकर चारों मासूम बच्चों की मौत हो गई... इस दौरान एक स्थानीय ने जो बताया उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे....

घटना के बाद पुलिस ने मृतक चारों मासूम बच्चों के शवों को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है... वहीं ईट भट्टा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है...लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है.... घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है... अब देखना होगा की जो आरोप मृतक के परिजनों ने लगाए हैं, उसपर पुलिस क्या कार्रवाई करती है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static