दर्दनाक हादसा! लोडर ने पीछे से मारी स्कूटी सवार को टक्कर, 400 मीटर तक घसीटा...सिर से पैर तक सब छलनी
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:10 PM (IST)

Kanpur News: यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार लोडर ने एक स्कूटर सवार युवक को टक्कर मार दी। इस टक्कर की वजह से स्कूटर लोडर के पिछले हिस्से में फंस गया, जिसके बाद लोडर युवक को स्कूटर समेत 400 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दर्दनाक हादसे का मंजर देखकर लोगों की चीखें निकल गई।
तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, कानपुर (kanpur road accident) के थाना चकेरी के पास लाल बंगला स्थित पुलिस चौकी चौराहे पर ये हादसा हो गया। चकेरी के ओमपुरवा इमली के पेड़ निवासी दिलीप सविता का 17 वर्षीय बेटा नैतिक सविता स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक अपनी स्कूटर समेत लोडर के पिछले हिस्से में फंस गया। हादसे के बाद चालक ने फरार होने की कोशिश की और गाड़ी को भगाकर ले गया। इस दौरान उसने युवक को 400 मीटर तक घसीट दिया।
राहगीरों ने लोडर चालक को पकड़कर की पिटाई
चालक को गाड़ी भगाते देखकर राहगीरों ने उसे रोका और जमकर पिटाई कर दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पहले उसे कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। युवक सिर से पैर तक बुरी तरह छलनी हो गया। उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने लोडर समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया है।