दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने दंपति को कुचला, एक व्यक्ति की मौत...पत्नी घायल
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:51 PM (IST)

बलिया: यूपी के बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानिए कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, यह घटना नगरा-गरवार मार्ग पर सीएचसी मोड़ के पास हुई, जहां खुर्शीद (55) और उनकी पत्नी शमीम आरा (52) अपने घर के बाहर बैठे थे। गरवार की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर दंपति को टक्कर मारते हुए पास के एक खेत में पलट गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें मऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने बताया कि मऊ में इलाज के दौरान खुर्शीद की मौत हो गई। थाना प्रभारी (एसएचओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।