Road Accident: मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 3 युवकों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 12:31 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मथुरा (Mathura) जिले के कोसी कलां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रक (truck) और ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) की जोरदार टक्कर में तीन युवकों (Youth) की मौत (dead) हो गयी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस (police) ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
घायल बसंत की हालत गंभीर
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोसी कलां थाना क्षेत्र के कोटबन चौराहे पर शुक्रवार तड़के ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। सीओ ने बताया कि हादसे में मरने वालों की शिनाख्त डोरी लाल (30), सतवीर (36) और संतोष के रूप में हुई है। त्रिपाठी ने बताया, "घायल बसंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।"
PunjabKesari
ट्रक की जौरदार टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मथुरा से होडल की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने घास से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे के समय ट्रैक्टर राष्‍ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहा था। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static