Pratapgarh Road Accident: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 03:57 PM (IST)

Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के रानीगंज क्षेत्र का है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बुधवार देर रात गोलिया गांव के निकट तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नितिन (22) और अश्विनी (23) को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढे़ं....
- धर्म परिवर्तन: पूजा-पाठ छोड़कर नमाज पढ़ने लगा पूरा परिवार, अब बेटी पर बना रहे दबाव
- मायावती ने जन्माष्टमी की सभी को दी बधाई, कहा- एक-दूसरे के त्योहारों की भावनाओं का भी करें सम्मान
उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लकी विश्वकर्मा (14) को गम्भीर हालत में प्रयागराज के अस्पताल में भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजे गए हैं।