दर्दनाक सड़क हादसा: गन्ना लदे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 किसान की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 07:56 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच जोर दार टक्कर हो गई।  जिससे दो किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीती देर रात कैसरगंज क्षेत्र के अतरौलिया गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लादकर दो किसान पारले चीनी मिल जा रहे थे। रास्ते में फखरपुर क्षेत्र के खलीफतपुर के पास एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी।,जिससे वह पलट गई और उसके नीचे दबने से 45 वर्षीय चालक माधव राज यादव और 22 वर्षीय रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दो को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static