प्रशिक्षु सिपाही ने बैरक से कूदकर दी जान! अधिकारी बोले- मौत की वजह स्पष्ट नहीं
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:23 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पुलिस लाइन से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर ट्रेनी पुलिसकर्मी की तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। जिसके बाद प्रशिक्षु सिपाही एवं विभाग में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में सिपाही को पुलिस लाइन से सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में बुधवार सुबह आठ बजे प्रशिक्षु सिपाही ने तीन मंजिला बैरक से कूद कर जान दे दी। चर्चा है कि उसने पुलिस लाइन में अव्यवस्था एवं प्रशिक्षकों के दुर्व्यवहार से आहत होकर ये कदम उठाया। मृतक की पहचान नाम तरुण कुमार निवासी एम-17, प्रताप विहार सेक्टर 12, गाजियाबाद बताया गया है। इस घटना के बाद प्रशिक्षु सिपाहियों ने काफी देर हंगामा किया। जिसके कारण पुलिस लाइन का गेट सुबह से बंद है।
पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत रिक्रुट आरक्षी तरुण कुमार की दुखद हादसे में मृत्यु हो गयी । प्रारम्भिक जाँच पड़ताल के बाद छत से गिरने के कारण मृत्यु होंने की बात प्रकाश में आयी है । परिजनों को सूचित कर अन्य पहलुओं की जाँच करने के सम्बन्ध में ASP नगर द्वारा दी गयी बाइट @dgpup @Uppolice pic.twitter.com/kkxvWBrQp0
— Firozabad Police (@firozabadpolice) July 23, 2025
किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।