आगरा में सुरक्षा कड़ी: रेलवे स्टेशन पार्किंग में विशेष सुरक्षा निगरानी से गुजरेंगी गाड़ियां

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 01:24 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले चार पहिया वाहनों को भी अब विशेष निगरानी से गुजरना होगा। इसके लिए पार्किंग परिसर में अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम (यूवीएसएस) लगाया गया है। बता दें कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग परिसर में 6 कैमरे लगाए गए हैं। प्रवेश क्षेत्र में 2 कैमरे जमीन में, 2 पीछे और 2 सामने लगाए गए हैं। ये वाहनों की हर तरफ से निगरानी करेंगे। 
PunjabKesari
मॉनीटिरिंग की जिम्मेदारी होगी RPF के पास 
इसकी मॉनीटिरिंग की जिम्मेदारी आरपीएफ के पास है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एनसीआर में ये पहला प्रयोग है। पूरे सिस्टम को लगाने में 32 लाख रुपये का खर्च आया है। इस दौरान डीआरएम रंजन यादव, एडीआरएम डीके सिंह, सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह, डीसीएम डॉ. संचित त्यागी आदि मौजूद थे।
PunjabKesari
रेल सप्ताह के आयोजन में अधिकारियों को किया सम्मानित
दरअसल बुधवार रेल सप्ताह का आयोजन अधिकारी क्लब में किया गया। जिस दौरान  अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम की जानकारी भी दी गई। वहीं डीआरएम रंजन यादव ने वर्ष 2017-18 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। गोडवाना एक्सप्रेस को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचाने वाले गेटमैन राज बहादुर सिंह को पुरस्कृत किया गया। ग्रुप सी के 93 कर्मचारियों और ग्रुप डी के 60 कर्मचारियों को नगर पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और उत्कृष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया गया। 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static