यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ मेल समेत इन 6 ट्रेनों में सतर्क होकर करें यात्रा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 12:50 PM (IST)

बरेली: ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद मुरादाबाद जीआरपी ने हॉट स्पॉट ट्रेनों की सूची जारी की है। जिसमें एक बार फिर लखनऊ मेल का नाम शामिल किया गया है। इन हॉट स्पॉट ट्रेनों में जुलाई में दस घटनाएं हुईं। इसके अलावा कई मामलों में रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की गई।
अपराध प्रभावित ट्रेनों की सूची में शामिल हैं ये ट्रेनें-
जीआरपी ने 12229 लखनऊ मेल 14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 04142 उधमपुर एक्सप्रेस, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस, 13009 दून एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14042 मसूरी एक्सप्रेस, 12904 गोल्डन टैपल एक्सप्रेस ने अपराध प्रभावित ट्रेनों की सूची में शामिल किया है। इन ट्रेनों में मुरादाबाद, बरेली जंक्शन, बुलंदशहर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद जीआरपी थानों द्वारा गश्त की जाती है। एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में चिन्हित की गई अपराध प्रभावित यह ट्रेनें बिना जीआरपी स्टाफ के नहीं चलनी चाहिए।
लखनऊ मेल के एसी कोच चोरों के निशाने परः
चोरों ने इन दिनों लखनऊ मेल के एसी कोचों को अपने निशाने पर ले लिया है। इस ट्रेन के एसी कोचों में पिछले महीने 17 और 24 जुलाई को सीतापुर की नीरू अग्रवाल और लखनऊ के नरेंद्र पांडेय के साथ घटनाएं हुईं, जिनमें एक गाजियाबाद और दूसरी बरेली में हुईं।
अपराध प्रभावित ट्रेनों को चिन्हित किया गयाः एसपी जीआरपी मुरादाबाद
आशुतोष शुक्ला, एसपी जीआरपी, मुरादाबाद अनुभाग से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि 6 अपराध प्रभावित ट्रेनों को चिन्हित किया गया है। इन ट्रेनों में अनिवार्य रूप से स्टाफ की गश्त कराई जा रही है। लखनऊ मेल में हुई 40 लाख की चोरी के मामले में फिलहाल जांच चल रही है।