मुजफ्फरनगर: स्वतंत्रता दिवस पर महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की तस्वीर लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 07:30 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस पर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे की तस्वीर लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। हिन्दू महासभा के एक धडे़ द्वारा आयोजित इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
इस वीडियो में हिन्दू महासभा के एक धड़े द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा में लोग अनेक क्रांतिकारियों की तस्वीरें लिये दिख रहे हैं। उन्हीं में कुछ गोडसे की भी तस्वीर लिये नजर आ रहे हैं। यात्रा निकालने वाले संगठन के अध्यक्ष योगेन्द्र वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि तिरंगा यात्रा में शामिल लोग विभिन्न क्रांतिकारियों के चित्र हाथों में लिये थे एवं उन्हीं में गोडसे की तस्वीर भी शामिल थी।
वर्मा ने कहा, ''हमारा मानना है कि गोडसे ने गांधी जी की नीति के खिलाफ कदम उठाते हुए उनकी हत्या कर थी, क्योंकि उनकी नीतियां देश के खिलाफ थीं।'' फिलहाल, जिला प्रशासन ने इस मामले पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।