पति से परेशान पत्नी पहुंच गई थाने, बोली- साहब मेरा पति रोज दिखाता है गंदी फिल्म, अब नहीं करेंगे बर्दाश्त
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:46 PM (IST)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर एक नई नवेली दुल्हन पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिससे सुनकर पुलिस भी शर्म से झुक गई। दरअसल, महिला का आरोप है कि उसका पति सुहागरात के दिन से उसे गंदी फिल्में दिखता है। मना करने पर उसके साथ मारपीट करता है। पत्नी ने बताया कि कई समझाने के बावजूद भी पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था जिससे परेशान हो कर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने पति-पत्नी में सुलह कराने को मामला काउंसलिंग में भेजा।
अश्लील फिल्म दिखाकर पति करत है बलात्कार
पत्नी ने बताया शादी के तीन महीने बीत चुके है। पति रोज-रोज मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाकर रेप करता है। कई बार पति को समझाया लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। थक हार कर मायके चली गई उसके बाद से पति मानसिक रूप से पड़ताड़ित करने लगा। जब ज्यादा परेशान हुई तो मामले में पुलिस से शिकायत की।
मामले पर क्या बोली पुलिस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामला पति-पत्नी से जुड़े होने की वजह से इसे परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया है। बताया जा रहा है कि समझाने के बावजूद भी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी है। वहीं इस मामले में पति का आरोप है कि पत्नी मेरे साथ रहना नहीं चाहती है जिस वजह से आरोप लगा रही है।
शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया शुरू
उसने विरोध किया तो पति ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न आरंभ कर दिया। दो महीने तक पति को हर तरीके से समझा कर देख लिया। आखिर में वह पति को सबक सिखाने के लिए मायके चली आई। वहीं, पति का कहना था कि पत्नी उसे पसंद नहीं करती। इसलिए वह रहना नहीं चाहती। जबकि पत्नी का कहना था कि पति शिकायत करने पर इसी तरह के आरोप लगाता है। फिलहाल इस मामले में काउंसलर ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।