बेटे-बहू से परेशान वृद्धा ने नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जान, जानिए इसके बाद पुलिस ने क्या किया?

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 06:19 PM (IST)

फतेहगंज पश्चिमी: बेटे और बहू ने वृद्धा को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसने तंग आकर हाईवे पर बहगुल पुल से नदी में छलांग लगा दी। उसे नदी में कूदते देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने नदी में छलांग लगाकर वृद्धा की जान बचाई। वृद्धा ने पुलिस को जब बेटे-बहू की करतूत बताई तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पुलिस ने वृद्धा की आपबीती सुनने के बाद बेटे-बहू को थाने बुलाया और जमकर फटकार लगाई। फिर दोबारा परेशान करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

PunjabKesari

झगड़ा करने के बाद बहु ने कहा नदी में डूबकर मर जाओः गोमती देवी
फतेहगंज पश्चिमी इलाके के गांव नौगमा घाटमपुर में रहने वाली गोमती देवी (60) अपने दो बेटों के साथ रुद्रपुर में रहती हैं। कुछ समय से वह गांव में रहने वाले बेटे भरतलाल के साथ रह रही है। गोमती देवी ने बताया कि बेटे-बहू उनके साथ मारपीट करते हैं। शनिवार को भी बहू ने उनसे झगड़ा किया था। रविवार को भी बहू उनसे झगड़ने लगी। उनके साथ मारपीट की और कहा कि नदी में डूबकर मर जाओ। इससे नाराज होकर वह हाईवे पर आई और बहगुल पुल से नदी में कूद गई। राहगीरों ने वृद्धा को पुल छलांग लगाते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने नदी में छलांग लगाकर वृद्धा को निकाला। नदी किनारे लाकर पेट दबाकर पानी निकाला। होश में आने के बाद उसे लेकर खिरका सीएचसी पहुंचे।

PunjabKesari

पुलिस ने बेटे-बहू को लगाई जमकर फटकार, दोबारा परेशान न करने की दी चेतावनी
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर गोमती देवी ने पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने बेटे-बहू को थाने बुलाकर जमकर फटकार लगाई और दोबारा परेशान करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर दोनों ने उन्हें तंग न करने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static