राजस्वकर्मियों के रवैये से परेशान किसान चढ़ा टावर पर, जमीन विवाद में लगा रहा तहसील के चक्कर

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 02:52 PM (IST)

भदोहीः  उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हरिरामपुर गांव निवासी किसान कमला शंकर मौर्या राजस्वकर्मियों के रवैये से आजिज आकर गांव से कुछ दूरी पर स्थित प्रजापतिपुर में मौजूद एक टेलीफोन के टावर पर चढ़ गया। कमला शंकर मौर्या ने आरोप है कि दो दशक से उसके जमीन का मामला अदालत में चल रहा था।

उसने आगे बताया कि फैसला उसके पक्ष में आने के बाद वह नाम चढ़वाने के लिए लगातार भदोही तहसील पर चक्कर लगा रहा था। किसान ने कहा कि राजस्वकर्मी सुविधा शुल्क की मांग करते रहें। उसके पक्ष में फैसला होेने के बावजूद उसके पड़ोसी खेत पर कब्जा जमाये हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, भदोही तहसीलदार विजय यादव, शहर कोतवाल सदानंद सिंह, रजपुर चौकी इंचार्ज समेत फायर ब्रिगेड गाड़ी लेकर अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह समझा-बुझाकर किसान को टावर से नीचे उतारा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static