छेड़छाड़, धमकियों और जबरन शादी से परेशान युवती ने खाया जहर, फिर जो हुआ.....

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 04:05 PM (IST)

बाराबंकी (अर्जुन सिंह) : बाराबंकी जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शादी का दबाव बनाने, छेड़छाड़ करने और धमकी देने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में युवती के परिजनों की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवक की छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर 
घटना 13 फरवरी की है जब युवती ने घर में रखी खरपतवार नाशक दवा पी ली। थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उसे फतेहपुर स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। शुरुआती इलाज के बाद 18 फरवरी को युवती की तबीयत कुछ सुधरी तो उसने परिजनों को बताया कि गांव के ही सुरजीत उस पर जबरन शादी करने, साथ चलने और उसकी बात न मानने पर आत्महत्या कर परिवार को फंसा देने की धमकी देता था। इसके अलावा आरोपी की छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह जानलेवा कदम उठाया था।

तबीयत बिगड़ने पर लोहिया रेफर किया गया
युवती के खुलासे के बाद उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 18 फरवरी को युवती की हालत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन फिर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। ऐसे में परिजनों ने उसे पहले जिला अस्पताल फिर लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कराया। हालत में सुधार न होने पर परिवार वाले उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां 27 फरवरी को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर करवाया अंतिम संस्कार 
मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर 28 फरवरी की रात अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार करा दिया। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पहले शांतिभंग की कार्रवाई की थी, लेकिन अब परिजनों से तहरीर लेकर धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल, गाँव में शांति व्यवस्था कायम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static