सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के भत्ते पर रोक लगाना योगी सरकार का तुगलकी फैसला: लल्लू

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 10:17 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि राजस्व की कमी का बहाना बनाकर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के भत्ते पर रोक लगाना योगी सरकार का तुगलकी फैसला है, जिससे राज्य के करीब 16 लाख कर्मचारी और 11.8 लाख पेंशन-धारक प्रभावित होंगे।

लल्लू ने कहा कि लॉकडाउन महामारी के समय प्रदेश के डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, शिक्षक समेत सभी कर्मचारियों पर दो गुना काम का बोझ है। ऐसे समय में उनका डीए और डीआर को सस्पेंड करना उन्हें हतोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा कि भत्तों पर रोक लगने से कार्मियों को इस समय जो वेतन मिल रहा है वह कम मिलेगा। भत्तों की कटौती से सबसे अधिक नुकसान सचिवालय के कार्मियों को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static