UP पुलिस में तैनात सिपाही के जुड़वा बेटों ने पिता का किया 56 इंच का सीना, एक तहसीलदार तो दूसरा बना SDM

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 06:15 PM (IST)

मथुराः कहते हैं कि वक्त की जटिस समस्याओं की गहराईयों से निकला हुआ परिंदा ही आसमान की ऊंचाईयों पर आजादी के साथ उड़ सकता है। उत्तर प्रदेश मथुरा की थाना कोतवाली में तैनात सिपाही के दो जुड़वा पुत्रों ने इस वाक्य को चरितार्थ कर इतिहास रच दिया है। यूपीपीसीएस परीक्षा में दोनों भाइयों में एक डिप्टी कलेक्टर तो दूसरा नायाब तहसीलदार के पद पर चयनित हुआ।

बता दें कि सिंहपुर थाना एका फिरोजाबाद निवासी अशोक कुमार यादव मथुरा कोतवाली में मुंशी हैं। उनके जुड़वा पुत्र हैं। इनके नाम रोहित और मोहित यादव हैं। दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे। बुधवार को यूपीपीसीएस के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें दोनों ही भाइयों का चयन हो गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार और मित्रों में हर्ष लहर दौड़ गई। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने दोनों भाइयों व सिपाही को बधाई दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static