35 हजार की फिरौती मांगने के आरोप में कांस्टेबल समेत दो गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार; बुजुर्ग व्यवसायी का अपहरण कर मांगी थी रकम

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 11:34 PM (IST)

कानपुर: फिरौती के लिए एक बुजुर्ग व्यवसायी का कथित तौर पर अपहरण करने और फिरौती नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल समेत 2 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अमित कुमार और उसका साथी मोनू अभी भी फरार
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रमोद कुमार ने कहा कि गिरफ्तार कांस्टेबल की पहचान मुकेश कुमार (37) के रूप में की गई है जो फीलखाना पुलिस थाने में तैनात है, वहीं उसके साथी की पहचान शालू नंदा (40) के रूप में की गई है जो चाय बेचने वाला है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस थाने में तैनात अमित कुमार और उसका साथी मोनू उर्फ बक्सर फरार हैं। य़ह घटना शुक्रवार शाम उस समय घटी जब पीड़ित रघुवीर चंद्र कपूर गोविंद नगर में अपनी परचून की दुकान में थे, तभी खाकी वर्दी में एक युवक कार से वहां आया।

मुकेश और अमित कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय
कुमार ने बताया कि खाकी वर्दी में आए युवक ने खुद को एसटीएफ से बताया और कपूर को बलपूर्वक कार में बिठा कर उसका अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद, पीड़ित के भतीजे पंकज कपूर को फिरौती के लिए मोनू उर्फ बक्सर की ओर से फोन किया गया और 35,000 रुपये फिरौती मांगी गई। पंकज ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा व्यापक स्तर पर वाहनों की जांच शुरू की। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से अपहरणकर्ताओं को कपूर को मुक्त करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मुकेश और अमित कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static