अधूरा रह गया सफर! तेज रफ्तार ने 3 युवकों को सुलाया मौत की नींद, खून से लाल हुई सड़क; बाइकों की टक्कर में दो भाइयों समेत 3 की दर्दनाक मौत, चौथा गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:39 PM (IST)

महराजगंज (मार्तण्ड गुप्ता) : यूपी के महराजगंज ज़िले में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चदरौली स्थित परतावल-महराजगंज मार्ग पर बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने से  टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मृतकों की पहचान राजन (22) पुत्र अनिरुद्ध और आनंद (24) पुत्र अशोक, निवासी नगर पंचायत परतावल वार्ड संख्या 15 टोला धर्मनता, तथा तबारक (25) पुत्र वासिउल्लाह निवासी परसा खुर्द के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार राजन और आनंद चचेरे भाई थे और महराजगंज से लौट रहे थे, जबकि भिटौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द निवासी अरमान (26) पुत्र महबूब अंसारी और तबारक अपने घर जा रहे थे।

जोरदार भिड़ंत में मौके पर ही राजन और तबारक की मौत हो गई, जबकि आनंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल अरमान का प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे जिलाधिकारी संतोष कुमार और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मिना घटनास्थल पहुंचे और परिवार से मिले उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static