दक्षिणपंथी नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 08:57 AM (IST)

अहमदाबाद-लखनऊ: गुजरात एटीएस ने मंगलवार को हिंदुत्व नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूरत के रहने वाले 34 वर्षीय आरोपी अशफाक शेख और 27 वर्षीय आरोपी मोइनुद्दीन पठान इस घटना के बाद फरार चल रहे थे।

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते के पुलिस उप महानिरीक्षक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि इन दोनों को गुजरात-राजस्थान सीमा के शमलाजी के निकट गिरफ्तार किया गया। ये दोनों मंगलवार की शाम को गुजरात में घुसने वाले थे। उन्होंने बताया कि उनके स्थान की जानकारी तकनीकी निगरानी की वजह से मिली।

इन दोनों के पास पैसे खत्म हो गए थे जिसके बाद उन्होंने परिवार और दोस्तों से संपर्क किया था। इन दोनों को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हिंदू महासभा के एक गुट से जुड़े रहे 45 वर्षीय तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनऊ में नाका हिंडोला में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static