मुरादाबाद: लूट की फर्जी सूचना देना दो सगे भाईयों को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 10:12 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रंजिशन फंसाने की साजिश के तहत लूट की फर्जी सूचना देने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों भाईयों को जेल भेज दिया।      

पुलिस अधीक्षक (देहात) संदीप कुमार मीणा ने शनिवार को बताया कि मोहम्मद आसिम ने पुलिस हेल्पलाइन पर बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उससे एक लाख रुपये लूट लिए हैं। लूट की घटना को गंभीर मानते हुए थाना कुंदरकी में तैनात दरोगा रणदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर कथित लूट की घटना के बारे में जानकारी ली।       

दरोगा को पता चला कि लूट की सूचना देने वाले मोहम्मद आसिम और मोहम्मद उवैस, निवासी जलालपुर, सगे भाई हैं। जिनका विवाद गांव हाथीपुर चित्तू थाना कुंदरकी निवासी अरबाज से चल रहा है। दोनों पक्षों में मारपीट भी हो चुकी है। मारपीट को लेकर कुंदरकी थाने में केस दर्ज है। इसलिए अरबाज को रंजिशन फंसाने के लिए लूट की साजिश रच कर पुलिस को झूठी सूचना दी गई है। फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static