बाढ़ ने छीन लीं दो जिंदगियां! नहाते समय उफनाई गंगा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, दर्दनाक हादसे से मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 07:35 PM (IST)

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कछवा क्षेत्र में रविवार को उफनाई गंगा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कछवा क्षेत्र के बजरडीहा प्रेम का पुरा इलाके में गंगा नदी में आई बाढ़ के पानी में खेलते वक्त गणेश यादव (14) और प्रीतम (15) डूब गये।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से दोनों लड़कों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।