संभल: दहेज की मांग पूरी न करने पर 2 महिलाओं को मिला तीन तलाक

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 03:32 PM (IST)

संभलः सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद तीन तलाक के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोज नए-नए मामले हमारे सामने आ रहे हैं। ताजा वाक्या उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है। जहां अलग-अलग मामलों में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर 2 महिलाओं को तीन तलाक दे दिया गया।

पीड़ित महिलाओं में से एक महिला का कहना है कि उसके पति ने उससे दहेज के तौर पर 2 लाख रुपए की मांग की थी, जब उसने मना कर दिया तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। महिला का कहना है कि अब उसका पति उसे आग लगाने की धमकी दे रहा है। फिलहाल महिलाओं ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि, इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के महोबा में पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया था क्योंकि उसने जली हुई रोटियां बनाई थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static