KISS Day पर ''उदित नारायण'' निकले बाहर, लोगों ने कहा -''पहले ट्रायल था, आज एक्चुअल किस डे सेलिब्रेशन होगा''
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:16 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_16_376292769untitled-3-recovered456.jpg)
लखनऊ : बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। इस वीडियो में उदित नारायण एक फीमेल फैन को लिप किस करते नजर आ रहे थे। 31 जनवरी को उदित नारायण का एक इवेंट था। इस इवेंट में उनके फैंस की दीवानगी का अलग लेवल दिखा था।
इवेंट के दौरान कई फीमेल फैंस सिंगर को किस करते नजर आईं। लेकिन हैरानी वाली बात ये थी कि सिंगर एक फीमेल फैन को होठों पर किस कर बैठे। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। इस मामले ने सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ा था। कुछ लोग सिंगर की निंदा कर रहे थे, तो कुछ मीम्स बनाने में लगे हुए थे।
इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उदित नारायण पहली बार पब्लिक में नजर आए हैं। किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पब्लिक अपीयरेंस का उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में उदित नारायण हाथों में गुलदस्ता लिए पब्लिक इवेंट में दिख रहे हैं। इस अंदाज में सिंगर को देखकर लोगों ने जमकर कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए।
'उदित नारायण अब मुझे उदित हाशमी लगने लगे हैं'
दरअसल, आज यानि 13 फरवरी को वैलेंटाइंस वीक पर Kiss Day के रूप में मनाया जाता है। सिंगर का वीडियो भी आज का ही है। अब यूजर्स ने उनके इस वीडियो को किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी वाले वीडियो से जोड़ना शुरू कर दिया है। वीडियो पर लोगों ने ने कहा- आज किसका नंबर लगने वाला है पता नहीं। एक और ने कहा- उदित नारायण अब मुझे उदित हाशमी लगने लगे हैं। वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भागो, भागो उदित आ गए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पहले ट्रायल था, आज एक्चुअल किस डे सेलिब्रेशन। ऐसे अनगिनत कमेंट्स लोग उदित नारायण के इस वीडियो पर कर रहे हैं।