मायावती पर उदित राज की विवादित बयानबाजी, भड़के आकाश आनंद ने यूपी पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 09:59 AM (IST)

UP Politics News: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने 17 फरवरी को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयान दिया। उनके इस बयान पर मायावती के भतीजे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जा रहे आकाश आनंद गुस्से में आ गए हैं और उन्होंने यूपी पुलिस को 24 घंटे के भीतर उदित राज को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।

उदित राज ने महाभारत का हवाला देते हुए दी धमकी
उदित राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाभारत के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि अर्जुन ने पूछा कि अपने सगे-संबंधियों को कैसे मारा जाए? तो कृष्ण ने कहा कि कोई सगा-संबंधी नहीं होता, न्याय के लिए लड़ो और मार दो, अपने ही लोगों को। आज फिर मेरे कृष्ण ने मुझे यह कहा कि जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है, उसे सबसे पहले मार दो। मैंने प्रेस रिलीज में लिख दिया है कि वह मायावती हैं, जिन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।

आकाश आनंद की तीखा प्रतिक्रिया
उदित राज के इस बयान पर बहुजन समाज पार्टी के नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा कि आज लखनऊ में कुछ पुराने सहयोगियों और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी उदितराज ने कांशीराम साहेब के मिशन पर लंबा-चौड़ा ज्ञान दिया। ये अपनी स्वार्थ की खातिर पार्टी बदलते रहते हैं, लेकिन बहुजन मूवमेंट से इनका कोई लेना-देना नहीं है। ये बस अपने स्वार्थ के लिए दलों की चमचागिरी करते हैं। आकाश आनंद ने आगे कहा कि मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं, लेकिन इनकी भाषा में जिस तरह की धमकी है, वह हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। ये मायावती जी को गला घोंटने की धमकी दे रहे हैं। मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि वह 24 घंटे के भीतर इन अपराधियों को गिरफ्तार करे और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करे।

बीजेपी ने भी किया हमला
कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी हमलावर हो गई है। बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने X पर लिखा, "कांग्रेस नेता उदित राज कह रहे हैं कि उनके कृष्ण ने उन्हें आदेश दिया है कि मायावती को मार दिया जाए। क्या राहुल गांधी को कृष्ण की उपाधि दी गई है? कांग्रेस में इतनी झुंझलाहट बढ़ गई है कि अब भाषा और राजनीति, दोनों में हिंसा का भाव दिख रहा है। राजनीतिक विरोध अपनी जगह है, लेकिन किसी की हत्या की बात करना कितना जायज है? कांग्रेस हमेशा से दलित-विरोधी रही है और यह षड्यंत्र उसी मानसिकता को दिखाता है। पहले सपा ने भी मायावती पर जानलेवा हमला करवाया था।

सामाजिक न्याय का मुद्दा
इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। आकाश आनंद और बीजेपी दोनों ने उदित राज के बयान को बेहद गंभीर और अस्वीकार्य बताया है। वहीं, उदित राज के बयान को लेकर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में तकरार बढ़ती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static